अलीगंज : अटल बिहारी बाजपेयी की मनाई गई जयन्ती, बच्चों ने दी श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

अलीगंज : अटल बिहारी बाजपेयी की मनाई गई जयन्ती, बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

1000898411

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह):-

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी की 94वीं जयंती समारोह प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन में मंगलवार को निदेशक प्रो. आनंदलाल पाठक की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती समारोह के पूर्व उपस्थित लोगों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली।

सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक ने कहा कि अटल जी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला में हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी एक स्कूल के टीचर के साथ कवि भी थे। उन्होंने कहा कि अटल जी पत्रकारिता से राजनेता के साथ देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचकर देश की सेवा की। उनमें एक अलग ढंग की कला थी। पीएम के पद पर पक्ष के साथ विपक्षी दल को भी अपने पक्ष में झुकने को विवश कर देना उनकी राजनीतिक कला थी। विद्यालय प्राचार्य पूजा पाठक ने कहा कि अटल बिहारी देश का परमाणु परीक्षण करने वाले पहला पीएम थे। वे अपने जीवन की एक -एक पल देश के लिए समर्पित कर दिये थे। वे देश की आर्थिक दशा की सुधार के लिए कई सकारात्मक निर्णय लिये थे। उनके द्वारा  किये गये कार्यों से सीख व अनुकरण करने की जरूरत है। मौके पर विद्यालय प्रभारी अर्पिता राज, कुमारी मुन्नी पाठक, कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, एम पी सिंह,परमानंद कुमार, गोपाल कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, रविशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग के अलावे शिक्षक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


Post Top Ad -