Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : KYP सेंटर पहुँचे पूर्व विधायक सुमित, लर्नर्स के बीच प्रमाण पत्र वितरित


चकाई(श्याम सिंह तोमर) :-

बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखंड के माधोपुर स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 75 छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित की गई। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, जिप सदस्य गोविंद चौधरी, मुखिया रामचन्द्र पासवान व केंद्र संचालक राकेश रंजन द्वारा संयुक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।

कौशल युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने सभी अव्वल छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम को चलाया जा रहा है जिसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यर्थी उज्जवल भविष्य एवं अच्छी नौकरी पा सकते हैं। कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम में बिहार सरकार युवक-युवतियों को मुफ्त कंप्यूटर की शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है और आज के दौर में युवक-युवतियां  कंप्यूटर की ज्ञान प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। वही कहा कि सकुशल केंद्र का सर्टिफिकेट लेकर इसे बक्से में ना रखें इसका उपयोग करें और अपना भविष्य बेहतर बनाएं और स्वावलंबी बने। वहीं केंद्र संचालक राकेश रंजन ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत तीन कोर्सों की प्रशिक्षण दी जा रही है जिसमें कंप्यूटर ज्ञान, व्यवहार कौशल एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण पाकर युवा वर्ग देश में सफलता पा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मनीषा कुमारी, प्रदीप कुमार यादव,रंजीत सिंह, दिव्या कुमारी, अंजली कुमारी , गीता कुमारी, ललन माथुरी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, सोनाली कुमारी, मानी कुमारी, किशोर कुमार, राकेश कुमार सहित 75 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर केंद्र कॉर्डिनेटर सौरभ सुमन, पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जदयू नेता महेंद्र सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश राय, एलएफ अरुण कुमार साह, प्रदीप कुमार यादव, इंदु कुमारी, लालमणि यादव सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ