{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा} :-
मंगलवार को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष विभूति भूषण की अध्यक्षता में स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 15/01/ 2019 को पूर्णिया में होने वाले राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मेलन में जिला से अधिक से अधिक सहभागिता निभाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों ने अपने विचार मत रखे।
इसके अलावा संगठन के सभी सदस्यों को परिचय पत्र निर्गत करने और जमुई में निर्मित होने वाले मेडिकल कॉलेज और उप विकास आयुक्त आवास के समीप स्थित पार्क का नामकरण करने के लिए जिला अधिकारी को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा के अलावे नीरज कुमार, राजीव कुमार, राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, राकेश कुमार, शांति प्रसाद शर्मा, सुशील कुमार, भीमराज, संजीवन कुमार सिंह, सुशील कुमार समेत एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
Social Plugin