गिद्धौर : धनतेरस पर जमकर हुई धन वर्षा, शाॅपिंग करने जुटी ग्राहकों की फौज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 5 नवंबर 2018

गिद्धौर : धनतेरस पर जमकर हुई धन वर्षा, शाॅपिंग करने जुटी ग्राहकों की फौज


[गिद्धौर / अभिषेक कुमार झा] :-

लक्ष्मी को घर लाने के त्यौहार दीपावली के दो दिन पूर्व सोमवार को धनतेरस के मौके पर गिद्धौर के लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जमकर खरीददारी की ।
गिद्धौर बाजार में सबसे ज्यादा खरीददारी और भीड ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक, मोबाईल, और बर्तन दुकानों में हुई और देर शाम तक इन दुकानों में ग्राहकों का आना जाना लगा रहा।

बर्तन दुकानों में तांबा व कांसा की मूर्तियों के अलावा गिद्धौर वासी स्टील के बर्तन व अन्य आवश्यकताओं के सामान की खरीददारी करते देखे गये ।
गिद्धौर बाजार के कई राशन दुकानों  में धनतेरस के मौके पर झाड़ू व बांस के बर्तन खरीदने वालों की फौज भी देखी गई।


विदित हो, हिन्दू आस्था के इस प्रमुख पर्व दीपावली का शुभारंभ कुबेरजी, भगवान धनवंतरि तथा मां अन्नपूर्णा देवी की आराधना से होती है साथ ही देवताओं के चिकित्सक भगवान धनवंतरी की भी पूजा अर्चना गिद्धौर के कई घरों व दुकानों में बडे ही नियम-निष्ठा से की जाती है।
गौरतलब है कि आधुनिकता के इस दौर में भी गिद्धौरवासी अपने पुराने परंपरा को वर्तमान में भी अनुसरण कर रहे है। 


Post Top Ad -