दूसरी तिमाही में शक्ति पम्पस को 9.27 करोड़ का मुनाफा, 139 करोड़ का हुआ कुल राजस्व - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

दूसरी तिमाही में शक्ति पम्पस को 9.27 करोड़ का मुनाफा, 139 करोड़ का हुआ कुल राजस्व

पटना (अनूप नारायण)
: भारत के अग्रणी एनर्जी एफीशिएंट स्टेनलेस स्टील और सोलर इंटीग्रेटेड पंप बनाने वाली शक्ति पम्पस ;इंडियाद्ध लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही शानदार प्रदर्शन किया है। सौ से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने वाली शक्ति पंप लिण् ने 30 सितंबरए 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में अपने कुल राजस्व में 104 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और राजस्व रुपए 139 करोड़ पर पहुंच गया वहीं नेट प्रॉफिट साल दर साल 207 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए रुपए 9ण्27 करोड़ रहा । 

इस अवधि में कंपनी का राजस्व 68 करोड़ रुपए की तुलना में 104 प्रतिशत बढ़कर 139 करोड़ रुपए हो गया। इसी प्रकार 11ण्42 करोड़ रुपए के मुकाबले एबिटा ;म्ठप्क्ज्।द्ध 86 प्रतिशत से बढ़कर 21ण्24 करोड़ रुपए हो गया। इस अवधि में छरूमाही  राजस्व 159 करोड़ रुपए की तुलना में 49 प्रतिशत से बढ़कर 237 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी के अनुसार 30 सितंबरए 2018 को समाप्त अवधि में प्रथम छरूमाही प्रॉफिट 7ण्84 करोड़ रुपए की तुलना में 102 प्रतिशत से बढ़कर 15ण्91 करोड़ रुपए रहा । वहीं 2019 के प्रथम छरूमाही ;एच 1द्ध में प्रति शेयर आय बढ़त 4ण्27 से 8ण्66 हुई है।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री दिनेश पाटीदारए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टरए शक्ति पम्पस ;इंडियाद्ध लिमिटेड ने कहा.कम्पनी अपनी जिन नीतियों पर काम कर रही है वो इन परिणामो में दिख रहा है। सरकार भी सोलर प्रोजेक्ट को बढ़ावा दे रही हैए जिसका आगे चलकर सबको फायदा होगा। एमएनआरईए राज्य सरकारए अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायन्स ;आईएसएद्धए नाबार्ड इत्यादि द्वारा हम भविष्य में भी सोलर प्रोजेक्ट पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और हमारे विक्रेता- वितरक नेटवर्क को फैलाते हुए निर्यात व्यापर को बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे।

Post Top Ad -