Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : एडवांस फिजियोथेरेपी क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को मिली राहत


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}

रविवार को नवादा- सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अलीगंज बाजार में एडवांस फिजियोथेरेपी किलनिक का शुभारंभ प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीके राय ने विधिवत फीता काटकर किया। उन्होंने  क्लिनिक शुभारंभ के बाद बताया कि अलीगंज में ऐसे चिकिसालय की जरूरत एक अर्से से थी जो आज पुरी होती दिख रही है। डॉक्टर राय ने बताया कि यह पिछड़ा इलाका है। यहां ज्यादातर किसान हैं,और कृषि पर आधारित  हैं। लोगों को अचानक आज के दौर में लकवा,वाता,गठिया,सठिया आदि बीमारियों की चपेट में आने पर पटना व नवादा जमुई जाना पड़ता था, लेकिन अब अलीगंज में फिजियोथेरेपी किलनीक खुल जाने से प्रखंडवासियों को काफी सहुलियत होगी। डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया जो सुविधा मरीजों को पटना व नवादा में चिकित्सकों द्वारा दी जाती है। ठीक उसी तरह आधुनिक मशीनों व अनुभवी चिकित्सक आपके इलाज के लिए हर समय मौजूद रहेंगे। आपकी समस्याओं का उपचार किया जाएगा। उन्होंने  बताया पहाड़ी के किनारे बसे अलीगंज प्रखंड के ग्रामीणों को अलीगंज से दूर जाने में दिक्कत होती थी । जो अब उन्हें आज से यहां मिलने लगी है।
मौके पर बीसीएम संतोष सिंह, डॉ के पी मिश्र,(आयुर्वेद) संजय कुमार (योगाचार्य) गोलू कुमार,सौरव गोपाल के अलावे बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ