[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :-
सूर्याराधना का सबसे अधिक लोकप्रिय पर्व छठ को लेकर सोमवार को व्रतियों ने खरना का व्रत किया। खरना को लेकर अहले सुबह से ही गिद्धौर के लगभग सभीं घरों में तैयारी चल रही थी।
व्रतियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरना में सबसे अधिक उपयोगी दूध को माना जाता है, इससे महाप्रसाद बनाकर केले के पत्ते पर पूरे नेमा निष्ठा से परोसा जाता है । संध्या काल में व्रती ने खरना का भोग लगाया। साथ ही इसके प्रसाद को घर के सदस्यों व गिद्धौर वासियों ने अपने अडोस पड़ोस को ग्रहण करवाया।

▶फल एवं पूजन सामग्री से पटा गिद्धौर बाजार ◀
महाप्रसाद के लिए, गिद्धौर वासी फल नवैद्य आदि खरीददारी के लिए गिद्धौर लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक पर जमे नजर आए।
फल व नवैद्य की कीमतों में काफी उछाल देखी गई।
छठ पर्व पर खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों को भारी भीड़ लगी रही।चार दिनों का इस त्योहार को लेकर गिद्धौर वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।