रतनपुर : ... हाथ से मिले हाथ और हो गया घाट का निर्माण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 12 नवंबर 2018

रतनपुर : ... हाथ से मिले हाथ और हो गया घाट का निर्माण


{रतनपुर(गिद्धौर)| भीमराज} Edited by- Abhishek Kumar Jha}:-

लोक आस्था का महापर्व, छठ को लेकर विभिन्न घाटों की सफाई एवं घाटों का निर्माण गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत में जारी है। इसको लेकर सोमवार को पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के द्वारा छठ घाटों का निर्माण कराया गया। 

इस दौरान पंचायत के सौहजाना घाट, कैराकादो घाट, बाबूटोला घाट,साह टोला घाट, सहित अन्य घाटों में जेसीबी के द्वारा घाटों की खुदाई एवं सफाई कराया जा रहा है, जबकि साह टोला घाट में समाजसेवी श्रवण साह के देखरेख में दर्जनों युवाओं के द्वारा बजरंगबली मंदिर स्थित साह टोला घाट की साफ-सफाई एवं सजावट को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया।


यहां पाठकों को बता दें कि, रतनपुर पंचायत के सभी घाटों में इस बार वर्षा नहीं होने के कारण घाटों में पानी की कमी है जिसको देखते हुए जेसीबी से घाटों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो।

इस मौके पर अजय केशरी,शंभू साह, राजीव कुमार, पिंटू साव, गौतम कुमार, संतोष साह,बबलू साह, गुड्डू साह,दीपक साह,रोशन, मुकेश साह, देव आनंद साह, सहित दर्जनों ऊर्जावान युवा घाट निर्माण को लेकर सक्रिय नजर आए।

Post Top Ad -