जमुई : छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क नारियल वितरित, जरूरतमंद भी हुए लाभान्वित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 12 नवंबर 2018

जमुई : छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क नारियल वितरित, जरूरतमंद भी हुए लाभान्वित

{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा} :-

आस्था का महापर्व छठ के पावन मौके पर जमुई गांधी पुस्तकालय के सामने स्थित उत्तम गिफ्ट एन्ड श्रृंगार हाउस के प्रांगण में सोमवार की संध्या छठव्रतियों एवं जरूरतमंदों के बीच नि: शुल्क नारियल का वितरण का आयोजन किया गया।

आयोजन में अपनी उदारता को आगे बढ़ाया बढ़ाते हुए उक्त प्रतिष्ठान की स्वामिनी रचना शर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा व दान से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इनकी सहायता करने से आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है।


बताते चलें कि, पिछले वर्ष भी आस्था के इस महापर्व में छठ पूजा के दौरान श्रीमति शर्मा एवं अधिवक्ता अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से व्रतियों के बीच निःशुल्क नारियल वितरित की गई थी। 
निःशुल्क नारियल पाकर लाभार्थियों ने आयोजक उत्तम गिफ्ट एन्ड श्रृंगार हाउस को साधुवाद का हकदार बताते हुए इस अनोखे पहल की सराहना की।  


अपने निजी कोष से स्थानीय छठव्रतियों एवं जरूरतमंदों के बीच तकरीबन पांच हजार नारियल वितरण करने वाली उक्त प्रतिष्ठान के प्रो. रचना शर्मा ने बताया कि व्रतियों के आस्था में अपनी थोड़ी सी सहायता प्रदान कर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रही हैं। 


Post Top Ad -