पटना पहुंचीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे, टॉमी हिलफिगर स्टोर का किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

पटना पहुंचीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे, टॉमी हिलफिगर स्टोर का किया उद्घाटन



पटना (अनूप नारायण)
: डिजाइनर कपड़े एवं स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनी टॉमी हिलफिगर का शोरूम बोरिंग रोड के आशियाना मैजेस्टिक में खुला। इसका उद्घाटन गुरुवार को अभिनेत्री राधिका आप्टे ने किया।  राधिका ने कहा कि स्टोर के उद्घाटन के लिए पटना आने पर मुझे खुशी हो रही है। टॉमी हिलफिगर ब्रांड मुझे पहले से पसंद है। उम्मीद है पटनावासियों को इस स्टोर से अंतरराष्ट्रीय स्तर की खरीदारी का अनुभव प्राप्त होगा।

उद्घाटन समारोह में इरा दुबे, कैरोल ग्रेसियस, नीलकक्ष आप्टे, कनिष्ट धनकर एवं आर्यभट्ट भी उपस्थित थे। स्टोर में पुरुष, महिला एवं बच्चों के परिधान के साथ फुटवेयर भी उपलब्ध हैं। टॉमी हिलफिगर का स्वामित्व पीवीएच कॉरपोरेशन के पास है। इसके 40 से अधिक देशों में स्टोर हैं। कैल्विन क्ले, वैन हुसैन, आईजोड, एरो, ओल्गा एवं स्पीडो इसके पाॅपुलर ब्रांड हैं।



Post Top Ad -