ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा : ठंड की चोट पर सूर्यावत्स की पहल, भीक्षाटन कर गरीबों में बांटे गर्म कपड़े


{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा} :-

कनकनाहट भरी ठंड के दस्तक देते ही, जिले के जाने माने समाजसेवी सूर्यावत्स ने अपनी गतिविधियाँ तेज कर दी है।
इसी दौरान में अपने क्षेत्र में भीक्षाटन कर,गरीबों में कपड़े वितरण कार्यक्रम शुरू की।
इस कार्यक्रम के तहत सूर्या वत्स ने घर-घर जा कर लोगो से भिक्षा रुप में दान किये गये कपड़े को इकट्ठा करके खैरा घाट के गरीब,दलित,असहाय, व निर्धनों के बीच वितरण किया। गरीब को ठंड़ से बचने के लिए गर्म कपड़े मिलने पर उन्होंने सूर्यावत्स को साधुवाद का पात्र बताया।
वहीं समाजसेवी सूर्यावत्स ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने पुराने कपड़े घरों में रखने के बजाय किसी गरीब को दान कर दें,दान करने से उनकी शान भी बढ़ेगी और ये पुण्य का काम होगा।
सूर्यावत्स के इस कार्यक्रम से खैरा घाट के श्रुति, कबिता, मंजू, ज्योति, बुधन मुर्ति, चम्पा देवी, गुलटेन, अरविन्द, गुडिया, रवि, अमर आदि लोग गर्म कपड़े पाकर लाभान्वित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ