राजगीर महोत्सव में सम्मानित हुए गायक-अभिनेता अजीत आनंद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 30 November 2018

राजगीर महोत्सव में सम्मानित हुए गायक-अभिनेता अजीत आनंद


पटना (अनूप नारायण)
: भोजपुरी के चर्चित गायक और अभिनेता अजीत आनंद को  राजगीर महोत्सव 2018 में सम्मानित किया गया ! इस अवसर  पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किय गया था . अजीत आनंद ने अपनी सुरीली आवाज से राजगीर वासियो का दिल जीत लिया . 

गायक एवं अभिनेता अजीत आंनद छपरा के बनियापुर थाना के हरपुर गांव के रहने वाले हैं. अजीत ने भोजपुरी गायकों की भीड़ में अपनी एक सशक्त पहचान कायम की है बतौर एंकर इन्होंने महुआ बिग गंगा ईटीवी बिहार भोजपुरी सिनेमा समेत कई राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से भोजपुरी भाषियों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. मंचीय प्रस्तुतियों में भी इनका जलवा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. इनकी एक फिल्म माटी द मदरलैंड जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है इससे पहले प्रेम लगन फिल्म कर चुके हैं. भोजपुरी को एक नई ऊंचाई देने के लिए लगतार इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.

Post Top Ad