जमुई : सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं को ABVP ने दिया प्रमाण पत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 24 November 2018

जमुई : सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं को ABVP ने दिया प्रमाण पत्र


{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग विगत महीनों में सफलतापूर्वक दी गई। इनमें छात्राओं के आत्मविश्वास में बढोत्तरी हुई। इस  मिशन साहसी अभियान के तहत जितने भी छात्राएं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्राप्त कर चूके है, उन्हें अभाविप द्वारा सर्टीफिकेट प्रदान किया जा रहा है।


इसी क्रम में शनिवार को जमुई स्थित संत माइकल पब्लिक स्कूल में कैम्प लगा कर छात्राओं को सर्टीफिकेट प्रदान किया।
 वहीं मौके पर उपस्थित भाजपा जमुई के जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा मिशन साहसी अभियान चलाना बहुत ही सराहनीय कदम है। आज के दौर में अभाविप की यह ट्रेनिंग छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध होगी। श्री सिंह ने इस पहल के लिए अभाविप को साधुवाद का पात्र बताया । 


इस अवसर पर सुबोध सिंह, ब्रजेश राजपूत, प्रियरंजन सिन्हा, जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज, कुंदन यादव, आयुष सिंह, साकेत कुमार, अभिषेक तिवारी, भैरव सिंह ,पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, सुहानी कुमारी, अंकिता कुमारी, बंदना कुमारी, शानू कुमारी, सत्यम कुमार करण साव,रूपक कुमार, अभिषेक कुमार, ऋषि कुमार, सोनू कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad