[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार ]
सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत के कुल सात मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना वित्त वर्ष 2017-18 के तहत अलग-अलग स्थानों के लिए सोमवार की सुबह लोहिया चौक (गुमटी) से परिभ्रमण बस को झाझा व्यापार मंडल अध्यक्ष सह राजद नेता श्रीकांत यादव खुरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया बालदेव यादव, सरपंच पति नकुल यादव,वार्ड सदस्या पति हैदर अली, पूर्व वार्ड सदस्य सरफुद्दीन अंसारी, पूर्व संकुल समन्वयक मनोज यादव, कनौदी पंचायत समिति सदस्य सत्तार अंसारी, खुरंडा पंचायत समिति सदस्य क्यूम अंसारी, राशिद अंसारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिमुलतला संकुल समन्वयक रूपेश कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढरी के 47 छात्र-छात्राएं एवं मध्य विद्यालय टेलवा बाजार के 52 छात्र छात्राएं झारखंड के पारसनाथ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौदी के 70 छात्र-छात्राएं गिरिडीह के खंडोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनावरण, खुरंडा,लीलावरण, एवं घोरपारण देवघर, त्रिकुट पहाड़ एवं तपोवन के लिए एक दिवसीय भ्रमण के लिए ले जाया गया है।