[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
मिशन साहसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई नगर की बैठक के के म कॉलेज कोषाध्यक्ष सिमरन कुमारी की अध्यक्षता में हुई।
मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय संगठन मंत्री ने अमित कुमार छोटी जी ने कहा कि मिशन साहसी
छात्राओं में आत्म रक्षा के लिए अभाविप द्वारा अनुठा पहल किया जा रहा है। मिशन साहसी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है । विद्यार्थी परिषद का एक अभिनव प्रयोग करने जा रहा है जहां छात्राओं में आत्मरक्षा निर्माण एवमं स्वाभिमान रक्षण हेतु देश भर के बहनों में आत्मविश्वास की भावनाओं को बाहर न ढूंढ कर अंतर्निहित शक्तियों को बाहर लाने हेतु अभाविप का अनूठा पहल साबित होगा।
लूट लो ऑफर >> क्लिक करें
जमुई के सभी अभिभावक से अपील है कि वो अपने बहन बिटिया को परिषद के अभियान से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जायेगा। वही मौके पर उपस्थित जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज ने कहा कि विद्याथी परिषद का उद्देश्य है हम अपने बहन बेटी को सबल बिटिया, समर्थ भारत
एक पहल परिवर्तन की...
यह फूल नहीं चिंगारी हैं यह भारत की नारी है" के उदेश्य से आगे बढ़ेंगे।
निबंधन 1 से 8 अक्टूबर सभी कॉलेजों में ओर शहर के विभिन्न स्कूलों में किया जायेगा और
प्रशिक्षण 23 से 29 अक्टूबर विभिन्न विभिन्न जगह पर केम्प लगा कर दिया जायेगा
सामूहिक प्रदर्शन 30 अक्टूबर, को के के म कॉलेज में किया जायेगा।
बैठक में कॉलेज अध्यक्ष रोहित राज , आयुष कुमार सिंह, राहुल कुमार, कर्ण साह, सत्यम कुमार , आलोक कुमार , कुंदन यादव , नवीन यादव, अंकित राम, सिद्धात बाजपेयी, गुलाब सिंह , राजीव कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक तिवारी, गौतम कुमार ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Social Plugin