[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के चौरासा गांव में युवाओं ने ई,अलखदेव वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक कर गांव की गलियों में फैले कुडे कचरे व गंदगी को सफाई करने का निर्णय लिया और सोमवार की अहले सुबह से ही दर्जनों युवाओं ने गांव की गलियों में झाडु लगाकर कचडे को इकट्ठा कर टैक्टर से उठाकर गांव के बाहर गड्ढे में फेंका गया।और गांव को स्वचछ रखने के लिए ग्रामीणों को स्वचछता अभियान को ध्यान में रख कूडे कचरे को एक जगहों पर जमा कर फेंकने की बात बताई गयी।
लूट लो ऑफर >> क्लिक करें
ई अलखदेव वर्मा ने कहा कि जब हम स्वचछ रहेंगे तभी देश भी स्वचछ होगी। जब हम स्वचछ रहेंगे तभी स्वचछ समाज का निर्माण कर सकते हैं। जब स्वचछ समाज होगी तब ही देश का पूर्ण विकास होगी।गांव गलियों की सफाई के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था। गांव के ग्रामीण भी इस कार्य को देख सहयोग करने में जुट गये।मौके पर गांव के डॉ. वीरेन्द्र अकेला,धीरज कुमार,संतोष कुमार,राजेंद्र यादव,संजय कुमार,गुडडू कुमार,सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामीण मौजूद थे।
Social Plugin