अलीगंज : कबड्डी प्रतियोगिता में बिपिन ने मारी बाजी, विधायक से हुए सम्मानित

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

बिहार राज्य अंतर जिला विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2018 में बेगुसराय में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता में बिपिन विजेता बना। सिकंदरा के स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने विजेता टीम लीडर बिपिन को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस्लामनगर पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार एवं समाजसेवी विनोद यादव के द्वारा ट्रैक सुट देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि आज खेल से भी लोग अपने मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी हासिल पा रहे हैं। आज खेल हस्ती से सचिन तेंडुलकर व महेंद्र सिंह धौनी देश का भी नाम रौशन कर रहे हैं। प्रो. आनंदलाल पाठक ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सरकार भी प्रोत्साहन राशि देकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है।।

मतके पर जोगन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चुनचुन यादव, विनोद यादव, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Promo

Header Ads