गिद्धौर यूको बैंक का लिंक फेल, त्योहार के मौसम में बढ़ी परेशानी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

गिद्धौर यूको बैंक का लिंक फेल, त्योहार के मौसम में बढ़ी परेशानी


अक्षय कु़मार      (गिद्धौर)
गत सोमवार को गिद्धौर और आस-पास के लोग बेहद परेशान दिखे..
पैसों की जमा निकासी करने आए ये लोग यूको बैंक में लिन्क फेल रहने से परेशान नजर आए, क्योंकि लिंक बंद होने से लेन-देन नहीं हो रहा था।  लगभग 11 बजे के आसपास लिन्क पूरी तरह से फेल हो गया। यूको बैंक का एटीम भी अक्सर बन्द ही रहता है। इस परेशानी को लेकर बैंक परिसर में मौजूद लोगों में नाराजी भी देखी गई। इस संबंध में बैंककर्मियों का कहना था कि सर्विस प्रोवाइडर की लाइन चालू न होने की वजह से लिन्क फेल जैसी समस्या आई। इससे न सिर्फ खाताधारकों को परेशानी हुई है बल्कि हम बैंककर्मियों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है।

पाठकों को बता दें कि, त्योहार के दिनों में खर्च का दायरा बढ़ने के साथ-साथ बैंकों में भी भीड़ उमड़ने लगे हैं, पर लिन्क फेल होने की समस्या आम जनता के साथ साथ बैन्ककर्मियों पर भी सितम ढा रही है।

Post Top Ad -