
पटना (अनूप नारायण) : फ्लाइंग रीबन्स इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित डांडिया नाइट्स में भोजपुरी अदाकारा शुभी शर्मा ने पटनाइट्स का दिल जीत लिया।
नवमी को पटना युथ होस्टल ग्राउंड में आयोजित डांडिया नाइट्स का आनंद हजारो लोगो ने लिया जिसमे शुभी शर्मा ने जमकर गाना गाया, झूमि और साथ मे झूमा पूरा पटना।

पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भूषण सिंह, साई फिजियोथेरेपी से प्रदेश के जाने माने चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह और खुशबू सिंह, मार्श ग्रुप के निर्देशक देव प्रकाश सिंह, ओरो डेंटल के संस्थापक आशुतोष त्रिवेदी सहित अनेक गण्यमान लोग उपस्थित रहें।
फ्लाइंग रीबन्स के संस्थापक आदित्य कुमार ने बताया, हम इस तरह के इवेंट्स से लोगो का मनोरंजन करते हैं और शहर के हर आम खास के बीच सितरो को लातें हैं जहाँ सब खूब मनोरंजन कर सके।
फ़्लाइंग रीबन्स की टीम से जह्वी राज, रूपा मिश्रा, अभिनव कुमार उपस्थित रहें जिन्होंने पूरे इवेंट को मैनेज किया और शहर को एक शानदार शाम दिया।