पटना : साईं फिजियो थेरेपी के 10वें वर्षगांठ पर पहुंचे एक्टर अरबाज खान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

पटना : साईं फिजियो थेरेपी के 10वें वर्षगांठ पर पहुंचे एक्टर अरबाज खान

पटना (अनूप नारायण) : बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में स्थापित बिहार के चर्चित फिजियोथैरेपी सेंटर साईं फिजियोथैरेपी के 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार अरबाज खान बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जहां संस्थान के निदेशक डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।

सर्वविदित है कि राजीव कुमार सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियोथैरेपिस्ट रह चुके हैं। साथ ही साथ बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को भी अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। बॉलीवुड फिल्मों के कलाकारों के बीच उनकी लोकप्रियता के कारण पटना आने वाले सभी बड़े फिल्मी कलाकार उनके क्लीनिक में जरूर पहुंचते है।
साईं फिजियोथेरेपी सेंटर के 10 वे वर्षगांठ के अवसर पर डा राजीव के मित्र और बॉलीवुड के सुपरस्टार, अभिनेता, निर्देशक, अरबाज खान का संस्था के प्रांगण में आगमन हुआ। अपने अभिनय से दिलो में जगह बनाने वाले अरबाज उसी स्नेह से सबसे मिले और संस्था को अपनी शुभकामना दी।

इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि साईं फिजियो 10 वर्षों से लगातार आप सब के विश्वास पर कार्य कर रहा है। आप सब के स्नेह और प्रेम से निरंतर हम उच्चतम तकनीक से आपके इलाज को सुगम बनाने को प्रयासरत हैं।

आज अरबाज़ खान शहर में थे, और जब उन्हें पता लगा कि आज हमारे संस्था का 10 वां वर्षगांठ है तो वो प्रेम और मित्रता का संगम लिए खुद शुभकामना देने आए और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की तरफ से भी मुझे शुभकामना और मुम्बई आने का निमंत्रण दिया।

Post Top Ad -