{gidhaur.com | जिला संवाददाता }
जमुई शहर स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित निजी शैक्षणिक संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रशाल में अगामी 28 अक्टूबर को "प्रतिभा खोज प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जिले भर के सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र - छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना-अपने विद्यालय के साथ जमुई शहर का नाम रौशन करेंगे।
इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रूपये , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 07 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 05 हजार रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में दिये जाएंगे। साथ ही इसके अलावे 50 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय प्रकाश करेंगे। जबकि मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा मौजूद होंगे तथा उनके साथ जमुई के जाने-माने शिक्षाविद् एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे गरिमा प्रदान करेंगे।
Advertising
0 टिप्पणियाँ