ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मेला के दौरान छलका जाम, माफियाओं ने काटी चांदी


{गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा}

वर्तमान समय में बिहार शराबबंदी के दौर से गुजर रहा है। शराबबंदी के कानून में संसोधन भी की गई पर प्रगाढ़ रकम के पिछले दरवाजे से गिद्धौर मेला के दौरान शराब की खूब बिक्री हुई। 

विश्वसनीय सूत्र की यदि मानें तो, गिद्धौर का सुप्रसिद्ध शारदीय दुर्गा पूजा-सह-लक्ष्मी पूजा मेले में शराब का सेवन कर मेले का आनंद लेते देखे गये। गिद्धौर मेले में लोगों की जूटती भीड़ के आड में शराब माफियाओं ने चांदी काटा। या फिर यूं कहें कि शराब बंदी के बावजूद दशहरे और लक्ष्मी पूजा मेला में शराब बिक्री सुलभ रहा

एक तरफ गिद्धौर के प्रत्येक घर में विजयादशमी और लक्ष्मी पूजा को लेकर जगह-जगह पूजा-पाठ हो रहा थे, वहीं इसके इतर माफियाओं द्वारा गिद्धौर में शराब उपलब्ध कराया जा रहा था। मेला का आनंद लेने आए कुछ लोगों ने धड़ल्ले से मदिरा का सेवन भी किया।

कानून और नियम का पालन कराने वाले को बेफिक्र देख माफियाओं द्वारा गिद्धौर मेले के बैक डोर से शराब बिक्री का धंधा जारी रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ