{ gidhaur.com | जिला संवाददाता }
जमुई रेलवे स्टेशन मास्टर रंजित सिंह की घोर लापरवाही के कारण जिले से आने वाले जमुई के तमाम यात्रियों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड रहा है। यात्रियों के लिए टिकट की एकमात्र खिड़की सिर्फ एक विंडो ही खोलकर रखा जाता है
जब कि क्षेत्र के यात्रियों द्वारा कहा गया कि यहां तक की सांसद चिराग पासवान ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्टेशन परिसर में अतिरिक्त काऊंटर अपने सांसद निधि से निर्माण करवाई और वो आज बनकर यात्री सुविधाओं हेतू तैयार है लेकिन फिर भी सुविधा उपलब्ध क्यों नही हो पा रही है। आखिर इसका जिम्मेवार कौन है ? इसका जवाब अभी गर्भ में है।