[सिमुलतल | गणेश कुमार सिंह]
सिमुलतला क्षेत्र के कनौदी खुरंडा तथा टेलवा में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर अपने-अपने समृद्ध भविष्य के लिए देवशिल्पी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं टेलवा बाजार में तो डेकोरेटर्स वालों एवं अन्य प्रतिष्ठान स्वामियों ने बड़े ही धूम धाम से पूजा कर पूरे क्षेत्र को उत्सवी माहौल में रंग दिया। जीवन विश्वकर्मा, हन्नु विश्वकर्मा, चम्पू विश्वकर्मा, संदीप विश्कर्मा ,अनील हार्डवेयर आदि ने पूजा संपन्न कर क्षेत्र में प्रसाद भी वितरित किया।
सम्पूर्ण जगत के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा के अवसर पर सोमवार को यातायात पर काफी असर पड़ा। सड़क पर छिटपुट गाड़ियां देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने भजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया तो कहीं डी जे की धुन पर भी थिरकते नज़र आये।