[अलीगंज। चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड में पांच दिनों तक चलने वाला गणेश महोत्सव का समापन होते ही स्थापित गणपति बप्पा की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया है। प्रखंड के अलीगंज बाजार में महीनों दिन से गणेश पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है।यहां पांच जगहों पर अलग-अलग जगहों पर पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था। इस बार भी पूजा समितियों द्वारा हम अच्छा तो हम अच्छा के तर्ज पर कोलकाता व मुंगेर से भव्य पांडाल निर्माणकर्ता के द्वारा मंदिर आकार के आकर्षक रूप में पूजा पंडाल तैयार किया गया था, जो दर्शकों को देखते ही बन रही थी। तीन दिनों तक पूजा समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पांच दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अलीगंज बाजार में भक्ति गीतों से वातावरण गुंजाईमान होते रहा। सोमवार से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन पूजा समितियों द्वारा किया गया। नम आंखों से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन पोखर व तालाबों में किया गया। विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर युवक थिरकते रहे। इस क्रम में बप्पा के जयघोष से अलीगंज का इलाका गूंजता रहा।