[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत स्थित बाल श्रमिक विशेष विद्यालय, तारडीह उत्तरी मुसहरी की छात्रा शिवानी कुमारी उर्फ रिंकी (12 वर्षीय) के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट तक का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
वहीं इस मौके पर संस्था प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बब्लू ,समन्वयक अरुण कुमार सिंह एवं विद्यालय के वरीय शिक्षक रंजन कुमार ने कहा कि हम लोगों ने विद्यालय के होनहार छात्रा खो दिया है। वह बहुत ही सरल एवं मिलनसार छात्रा थीं।
बता दें, घटना सोमवार रात 10:00 बजे की है। तारडीह निवासी बासुकी मांझी की पुत्री रिंकी कुमारी जो पिछले 15 दिनों से बीमार थी, उसका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा था। उसी दौरान सोमवार की रात अचानक तबियत खराब हुई और रिंकी की आकस्मिक मृत्यु हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं इस शोक सभा के मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक रंजन कुमार,भीमराज सहित सहायक रोहित मांझी ,आशा देवी ,उषा देवी समेत बाल श्रमिक विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर रिन्की के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।