रतनपुर : बिजली कटौती से परेशान हैं लोग, उदासीन है विभाग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 17 सितंबर 2018

रतनपुर : बिजली कटौती से परेशान हैं लोग, उदासीन है विभाग

[रतनपुर | भीम राज ] Edited by -Abhishek Kumar Jha.

एक ओर जहां सूबे के मुखिया सूबे को 24 घंटा बिजली मुहैया कराने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत इस उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहा है। यहां बनबढू विभाग का आलम यह है कि कभी रखरखाव के नाम पर तो कभी तकनीकी खराबी के नाम पर घंटे बिजली गुल हो रही है।  विद्युत विभाग की इस मनमानी से रतनपुर के ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी लोगों में नाराजगी देखा जा रहा है।  बिजली की आंख मिचौली के साथ साथ  उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे रतनपुर पंचायत के लोगों के लिए दोहरी मुसीबत सिद्ध हो रहा है।
बिजली कटौती को लेकर बच्चों की पढ़ाई तो बाधित होती ही है साथ ही साथ बिजली कटौती के चलते किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।  लिहाजा उनके धान की फसल सूख रही है।
विदित हो,  इलाके में पखवारे से बारिश नहीं हुई है। थोड़ा-बहुत बिजली पंप सेट से सिंचाई करते थे, वह भी अब भगवान भरोसे हैं।  वहीं रतनपुर पंचायत में लो वोल्टेज की भी बड़ी समस्या है। इस कारण पंखा ,कूलर आदि उपकरण चल नहीं पा रहे हैं। शाम को भी लोड शेडिंग के नाम पर घंटों तक बिजली बाधित कर दी जाती है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली विभाग के कर्मियों के सरकारी मोबाइल पर फोन करते हैं तो फोन कभी स्विच ऑफ बताता है तो कभी फोन उठा ही नहीं रहे हैं। इस बिजली कटौती से हर वर्ग के लोग परेशान हैं चाहे वह व्यापारी हो ,किसान हो, दुकानदार ,छात्र, गृहणी व अन्य।

यदि शीघ्र ही विभागीय कार्यशैली में कोई बदलाव नजर नहीं आया तो विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर हम ग्रामीण विवश हो जाएँगें।

Post Top Ad -