
पटना (अनूप नारायण) : डांस की कला को निखारने और उभरते कलाकारों को बड़ा मंच देगी डांसिंग स्पिरिट ऑफ बिहार। मुकाबला स्टेप टू स्टेप डांस एकेडमी और द जोकर डांस ग्रूप आयोजित कर रही है। यह एक ऐसा मुकाबला है जो उभरते हुये कलाकारों को अपने हुनर को पेश करने का मौका देगा। जी टीवी के मशहुर डांस रियलटी शो डांस इंडिया डांस के चौथे संस्करण की फाइनलिस्ट ऋषिका सिंह को फिनाले के लिये जज बनाया गया है। ऋषिका 3 दिनों का एक वर्कशॉप देंगी जिससे प्रतिभावान डांसर को बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा।
रविवार को इस शो के प्रोमो शूट के मौके पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिनेमा के निर्देशक रिंकू सिंह और समाजसेवक अनुराग समरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। कलाकारों को सम्बोधित करते हुये रिंकू सिंह ने कहा की प्रतिभावान कलाकारों को अपने इंस्टीट्यूट में तराशने का मौका मिलेगा जिससे वो निकट भविष्य में सिनेमा में भी काम कर सकेंगे। अनुराग समरूप ने आयोजकों की हौसला अफजाई करते हुये कहा की ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिये। इस पृष्ठभूमि को बनाने वाली पूरी टीम बधाई की पात्र है। फिल्म निर्देशक चंदन अविषेक जो कार्यक्रम संयोजक है ने कार्यक्रम के प्रपेक्ष में बताया दो महीने तक पूरे बिहार में ऑडिशन के माध्यम से होनहार कलाकारों को तलाशा जायेगा। आयोजकों की टीम में सौरव समीर आपाशना ने कड़ी मेहनत से विभिन्न जगह से नये-नये कलाकारों को जोड़ने के लिये प्रारूप को तैयार किया है। डांस इंडिया डांस में शामिल हो चुके कोरियोग्राफर यश भी इस प्रतियोगिता में अपना योगदान दे रहे है। प्रतियोगिता का फाइनल 25 नवम्बर को पटना में होगा।