ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : परंपरागत तरीके से हुई देवशिल्पी की पूजा, कार्यक्रम भी आयोजित

[खैरा/मांगोबंदर | शुभम् मिश्र ]

सोमवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत हर्षोल्लास व शांति के बीच सृष्टि रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई। बड़े बड़े प्रतिष्ठानों में दिन में सफाई व सजावट किया गया। वहीं संध्या में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा की गयी व प्रसाद वितरण किया गया। घरों में भी लोग अपने  छोटे, बड़े वाहनों की पूजा में व्यस्त दिखे ।
स्थानीय पावर हाउस समेत कई प्रतिष्ठानों में उत्सवी माहौल रहा। राज मिस्त्री से लेकर वाहन मिस्त्री तक सबों ने विश्वकर्मा के प्रतीक अपने औजारों की पूजा की। पूजन स्थल को लुभावक तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर फूल माला, पूजन सामग्री, मिठाईयाँ, वाहन सजावट के सामान आदि की जम कर खरीदारी हुई। कई स्थानों पर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जो शांति पूर्वक संपन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ