[सिमुलतला| बीरेन्द्र कुमार] Edited by -Abhishek Kumar Jha
वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव मुहाने में आ खड़ा हैं। कई दावेदार बरसाती मेंढक की तरह अपनी आवाज बुलंद कर रहें।
उक्त प्रसंग जमुई संसदीय क्षेत्र के पूर्व में राजद प्रत्याशी सुधांशु शेखर भास्कर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दी।
रविवार को सिमुलतला के स्थित अन्या रिसोर्ट में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैं राजद का सिपाही हूँ। जमुई संसदीय क्षेत्र की जनता से मेरा लगाव वर्षों से रहा है, जो आगे भी रहेगा। श्री भास्कर ने कहा सिमुलतला का प्राकृतिक सौंदर्य कमाल का हैं। अगर जमुई लोकसभा का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला तो सिमुलतला को विकसित करना मेरी प्राथमिकता होगी। किसी के नाम लिए बगैर उन्होंने कहा ऐसे नेता भी जमुई लोकसभा का उम्मीदवार खुद को बनाने के दौड़ में है जिसको यह भी पता नहीं कि वे किस पार्टी में हैं। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने का समय आ गया हैं। नेताजी ने क्षेत्र भ्रमण का दौर प्रारंभ कर दिया है। भास्कर ने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ 2019 में राजद प्रत्याशी के रूप में मैं ही जमुई संसदीय उम्मीदवार बनूँगा।
इस दौरान पूर्व पार्षद सह झाझा व्यपार मंडलध्यक्ष श्रीकांत यादव, बच्चू यादव, अशोक यादव, मुकेश कुमार, परमानंद दास, कामदेव यादव, अजय यादव, समेत दर्जनों राजद समर्थक श्री भास्कर के साथ नजर आए।
Social Plugin