[चकाई | श्याम सिंह तोमर] :- शनिवार की रात करीब आठ बजे जमुइ सांसद चिराग पासवान चकाई के रामचंद्रडीह गांव पहुंच स्व0 प्रो0 प्रदीप कुमार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. वहीं उनके पुत्र धर्मवीर आनन्द एवं उनके भाई दिलीप सिन्हा सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उनका ढांढस बढाते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि स्व0 प्रदीप कुमार मेरे अभिभावक समान थे. उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसका भरपाई करना अभी के समय काफी मुश्किल है. वह मेरे मार्गदर्शक रहें हैं।
ज्ञात हो, बीते 28 अगस्त को पी.पी.वाई कॉलेज चकाई के पूर्व प्राचार्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो0 प्रदीप कुमार की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी कारण सांसद उनके परिवार के लोगों से मिलने शनिवार की देर संध्या चकाई के रामचंद्रडीह गांव पहुंचे।
मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, प्रदेश महसचिव रविशंकर पासवान, लोजपा युवा जिलाध्यक्ष सह प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह, लोजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मोतिउल्लाह खान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह, आईटी सेल जिला मीडिया प्रभारी गौरव कुमार, आईटी सेल जिला महासचिव मिथलेश पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा, भाजपा नेता अंगराज राय, भुवनेश्वर पासवान, संतु महथा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा, प्रसादी पासवान, भाजपा नेता मनोज पोद्दार, जयनन्दन सिन्हा, सुदीप चौधरी, प्रेम चौधरी, अमित दुबे, संजय पासवान, राममूर्ति सिन्हा, दीपक शर्मा, दीपक सिंह, सतीश रावत समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Social Plugin