[न्यूज डेस्क | शुभम् कुमार]
खैरा अस्पताल में व्याप्त अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह खैरा-जमुई तथा खैरा-आमीन पथ को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया।
जाम कर रहे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, आशा एवं ममताकर्मी द्वारा प्रसव के नाम पर 600 रुपये लिया जाता है, नहीं देने एवज में प्रसव कराने आई महिला एवं उनके परिजन के साथ झगड़ा करने तक उतारु हो जाते हैं. आक्रोशित लोगों ने ममताकर्मी पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया।
जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दलजीत झा ने लोगों को समझाकर शांत कराया, तब जाकर जाम को हटाया जा सका. इस दौरान कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन ठप रहा और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर जाम कर रहे लोगों की शिकायत को अस्पताल प्रभारी अमित रंजन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जिस ममता कार्यकर्ता पर लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है उसकी जांच कर कारवाई की जायेगी।