[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय हाबूनगर से मुख्यमंत्री शैक्षणिक दर्शन योजना के तहत कक्षा सात एवं आठ के कुल 38 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक परिभ्रमण पर गुरूवार को अहले सुबह 6 बजे पटना के लिए रवाना हुए।
छात्र-छात्राओं के साथ परिभ्रमण पर जा रहे विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय कुमार एवं शिक्षिका नीलम कुमारी ने बताया कि बच्चों को इस शैक्षणिक परिभ्रमण में पटना के ऐतिहासिक एवं दार्शनिक स्थलों को दिखाने की योजना है,जिसमे गोलघर, चिड़ियाँ घर, म्यूजियम, श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र एवं तारा मंडल शामिल हैं।
इस शैक्षणिक परिभ्रमण में विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव सावित्री देवी भी शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे।