नारनोलिया की मुहिम से बिहार-झारखंड के निवेशकों को कमाई का शत-प्रतिशत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

नारनोलिया की मुहिम से बिहार-झारखंड के निवेशकों को कमाई का शत-प्रतिशत

 पटना (अनूप नारायण) : नारनोलिया की स्थापना अविभाजित बिहार मे 1997 मे हुई।  अपने उदगम स्थान के प्रति जिम्मेवारी के एहसास के अनुरूप एवं  अपने कारपोरेट शोशल रिस्पांस्ब्लिीटी के तहत बिहार व झारखंड के रजिस्टर्ड क्लाइंट के द्वारा दिनांक 21 सितंबर से 31 दिसंबर 2018 तक के कंपनी के द्वारा लांच की गई मोबाइल एप्लिकेशन, मोबाइल एप  से ब्रोकरेज  के रूप मे अपनी कमाई हुइ आमदनी का 50 प्रतिशत हिस्सा बिहार व झारखंड राज्य के कल्याण कार्य हेतु सहयोग स्वरूप दान मे दे देगी। इतना ही नही इसके साथ ही साथ इसी अवधी मे बिहार व झारखंड के अपने  ग्राहको  को 20 प्रतिशत रेग्युलर डिस्काउट एवं 30 प्रतिशत स्पेशल डिस्काउंट का अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करेगी।

नारनोलिया ने इस मुहिम का एलान कंपनी की विशेष उपलब्धियो के उपलक्ष्य मे किया है। नारनोलिया बिहार व झारखंड से जन्मी पहली कंपनी है हो गई है जो अन्य इन्सोरेंस ब्रोकर, केटेगरी 1 इन्भेस्टमेंट बैंकर, इन्भेस्टमेंट एडभाइजर एवं अधिकृत एनपीएस तथा म्युचुअल फंड डिस्ट्ीव्युटर हो गई है। इतनी सभी मेंबरशीप के साथ यह क्षेत्र की सबसे पहली, सबसे बडी एवं सबसे ज्यादा पुरस्कृत कंपनी बन गई है। साथ ही नारनोलिया का एसेट अंडर कस्टिडी व मैनेजमंेट पिछले 10 वर्षो मे 40 गुणा वृद्धि के कारण यह देश की सबसे तेजी से बढने वाली कंपनीयो मे से एक हो गई है।  दिनांक 1 अक्टुबर से नारनोलिया संपुर्ण भारत व विदेशो मे स्थापित अपनी शाखाओ को केवल अपने ब्रांड नेम नारनोलिया के नाम से आरंभ करने जा रही है।

साथ ही साथ इसी मौके पर कंपनी ने दो  अपने तरह की अलग  साफटवेयर लांच की है । जिसमे पहला नारनोलिया मोबाइल टे्डिंग एपलिकेशन तेजस  है जो निवेशको को बेहतर इन्भेष्टमेंट डिसीजन लेने के साथ साथ रिसर्च एवं रिसर्च टुल के उपयोग हुेतु फ्री ट्ेनिंग प्रदान करने के उद्धेश्य से लांच किया गया है। जबकी दुसरा  वेल्थ मैनेजमेंट साफटवेयर विदुर निवेश के हरेक एसेट क्लास म्युचुअल फंड, शेयर, रियल स्टेट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस, मोडेल फंड, बांड, इन्सोरेंस आदि के रेकार्ड किपीगं के साथ साथ जरूरी एनालिसीस एवं हर प्रकार के टैक्स कैलकुलेशन आदि मे आम निवेशको को सहयोग प्रदान करने के उद्धेश्य से लांच किया गया ।

कंपनी के सी एम डी श्री कृष्णानंद नारनोलिया ने कहा कि  श्राष्ट्ीय  स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करना काफी खुशी देता है पर अपने उदगम स्थान से जुडे  लोगेा के लिए कुछ कर पाना एक अलग आनंद की अनुभुति प्रदान करती  हैश्

नारनोलिया के बारे मे

नारनोलिया की स्थापना अविभाजित बिहार मे 1997 मे हुई थी। आज देश के अग्रणी व तेजी से उभरता हुइ कंपनी नारनोलिया 3 लाख से ज्यादा ग्राहको, 30 इन्स्टिीच्यूसन क्लाइंट, को अपने 300 से ज्यादा भारत व अमेरिका मे स्थित शाखाओ के द्वारा सेवा प्रदान कर रही है। जबकी कुल एसेट अंडर कस्टिडी व मैनेजमेंट पिछले 10 वर्षो मे करीब 38 गुणा बढ कर लगभग  11000 करोड है। देश के श्रेष्ठ सम्मानो में डब्लु सी आर सी  के द्वारा वर्ष 2017 का मोस्ट प्रोमिसिंग ब्रांड आफ कंट्ी सम्मान, बाम्वे स्टाक एक्सचंेज टेफला के द्वारा मोस्ट कन्सिसटेंट पोर्टफोलियो मैनेजर का सम्मान, वल्र्ड कन्सलटेंसी आफ रिसर्च कारपोरेशन के द्वारा इस्पिीरेसनल लिडर आफ कंट्ी का सम्मान 2018  लंदन मे प्राप्त हुआ है। जबकि इसके पुर्व मे वर्ष 2008 मे जे डी विरला सम्मान 2010 मे सिंगापुर मे चैपियन आफ चैपियन आदि जैसे सम्मान प्राप्त हुए है।

Post Top Ad -