[पटना] ~अनूप नारायण
लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के बैनर तले इन दिनों राजधानी पटना में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का श्रृंखलावार आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में चर्चित चिकित्सक डॉ. राणा एस. पी. सिंह के द्वारा आज सीविल कोर्ट, पटना मे लायंस का कार्यक्रम कोन्सटीट्यूशन एन्ड बायल्व के अंत्रगत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
जहां अधिवक्ताओं का डायबिटीज और बीपी की जांच की गई साथ ही साथ स्वस्थ रहने के गुर भी बताए. 250 अधिवक्ताओं ने इस हेल्थ कैंप का लाभ उठाया. इस अवसर पर लायन रिता सिंह डॉ. राणा प्रेम शंकर, किसलय सिंह, सौरव, माईक्रो कंपनी एवं अधिवक्ता संघ के सदस्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सर्वविदित है कि लायंस क्लब पाटलीपुत्रा आस्था के बैनर तले डॉ. राणा एस. पी. सिंह इन दिनों नियमित रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहे हैं.