[सेवा/गिद्धौर l शुभम् कुमार] : गिद्धौर प्रखंड अन्तर्गत सेवा पंचायत निवासी सह समाजसेवी विरेन्द्र यादव उर्फ बोढ़न यादव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई.
इस अवसर पर सेवा पंचायत स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उनके आवास पर किर्तन-भजन का आयोजन रखा गया.
पाठकों को बताते चले कि स्व. विरेन्द्र बाबू पूर्व में ग्राम सेवक के पद पर भी अपना योगदान दे चुके हैं. वे बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे और समाजिक कार्य में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. उन्होनें अपने मृदुलभाषी व्यक्तित्व और समाज के हर तबके के लोग से प्यार करके समाज में अपनी एक अलग छवि बनायी थी. यही कारण है कि विरेन्द्र बाबु के गुजरे हुए दो साल बीत जाने के बाद भी आज गाँव वाले उनकी यादों को संजोए हुए हैं.
Social Plugin