[पटना] ~अनूप नारायण
रविवार को पटना के बेली रोड स्थित वेद नगर में बिहार का अपने तरह का पहला विश्वस्तरीय सुविधाओं युक्त जीम प्लस की शुरूआत हुई।
रविवार को पटना के बेली रोड स्थित वेद नगर में बिहार का अपने तरह का पहला विश्वस्तरीय सुविधाओं युक्त जीम प्लस की शुरूआत हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर एवं चार बार मिस्टर इंडिया के विजेता मुकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राहुल कुमार, संजना, रोशन कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर संजना ने बताया की इस जीम में स्पा सहित महिलाओं के लिये डांसिंग प्लस की शुरूआत की गयी है। ताकि महिलाओं का भी वर्क आउट हो सके।
वही मुख्य अतिथि मुकेश सिंह ने सभी को फिट रहने की टिप्स दिये।
Social Plugin