ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बाजार में गोलीबारी से दहशत, बाल-बाल बचा युवक

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

कहते हैं जाके राखो साइयां, मार सके न कोई...

रविवार की दोपहर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में ये कहावत चरीतार्थ होती दिखी।
दरअसल, मामला  लगभग तीन बजे का है जब एक बाईक से सवार दो युवक ने गोली चलाकर एक युवक को जान मारने की कोशिश की गई लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ईटाबांध गांव निवासी गोरेलाल यादव अपने पुत्री टिकु कुमारी के साथ लेकर ससुराल खैरा से अलीगंज बाजार आया था। किसी परिचित से मिलकर बात-चीत कर रहा था, कि दोनों बाईक सवार उसकी फोटो लेने लगा। जिसका विरोध करने पर एक युवक ने पिस्तौल तान दिया। खड़ा युवक हथियार देख भागने लगा। इसी क्रम में गोली चला दी गई। युवक को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। वहीं सरेआम बाजार में गोलीबारी होने से बाजार में अफरा तफरी व दहशत का महौल बना रहा।
लोगों ने बताया कि अपने पिता के साथ आ रही बच्ची का रो रोकर बुरा हाल था। गोलीबारी होते देख अपने पापा के साथ चल रही टिकु कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था। वह इतनी डरी थी कि सिर्फ रोने के अलावे कुछ भी नही बोल पा रही थी। सिर्फ पापा पर  गोली चलाने की बात बता रही थी। वहीं घटना के दौरान बाजार में सैंकडो लोग तमाशबीन बने रहे।
पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अलीगंज बाजार में गोली चलने की सुचना मिली है। पुलिस को भेजा गया है।

विदित हो, अलीगंज बाजार में दिन दहाडे गोली चलने से दहशत के साथ-साथ आसपास के गाँवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ