[ जमुई l शुभम् कुमार]
म्हारी छोरियाँ छोरों से कम है की....ऐसी ही फिल्मी लाईन को चरितार्थ कर दिखाया है जमुई कि बेटियों ने. आपको बता दे कि महिला नेशनल रग्बी चैम्पियनशिप के लिए जमुई के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ये तीनों खिलाड़ी लक्ष्मीपुर व बरहट प्रखंड के अनुसूचित जनजाति टोले की है. महिला टीम में चयनित होने की जानकारी जिला रग्बी एसोसिएशन सह प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज ज्योति ने दी.
बता दे कि महिला नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 24 से 29 सितम्बर तक मुम्बई के ठाणे में होना है. टीम में चयनित आशा और गीता अति नक्सल प्रभावित लक्ष्मीपुर प्रखंड के बेला गांव की है, जबकि हीरामुनी बरहट प्रखंड के जगुआजोर गांव की रहने वाला है.
इधर, रग्बी टीम में तीनों बच्चियों के चयन पर खेल प्रेमी डॉ. एसएन झा, ट्रेनर प्रवेश और मनोज, रग्बी एसोसिएशन के सचिव अंजू आर्या, आशुतोष कुमार, हरेराम कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.