Breaking News

6/recent/ticker-posts

JNU छात्रसंघ चुनाव : फिर फहराया लाल परचम, सभी सीटों पर लेफ्ट का कब्जा


[शुभम् कुमार]
नई दिल्लीः जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुए छात्रसंघ चुनाव, 2018 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. रिजल्ट्स के मुताबिक लेफ्ट ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP दूसरे नंबर पर रही. 

गौरलब है कि शुक्रवार को जेएनयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के चार पदों पर वोटिंग हुई थी. जिसका परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया. जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के कैंडिडेट एन. साई बालाजी ने जीत हासिल की वहीं उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी जीत हासिल की है जबकि महासचिव पद पर एजाज अहमद राथेर और संयुक्त सचिव के पद पर अमुथा जयजीप ने जीत ता परचम लहराया है.
किसको मिले कितने वोट :-
अध्यक्ष :-
एन साई बालाजी (लेफ्ट)- 2161
ललित पांडे (एबीवीपी)- 982
थल्लापल्ली प्रवीण (बापसा)- 635
जयंत कुमार जिज्ञासु (राजद)- 540
विकास यादव (एनएसयूआई)- 402
उपाध्यक्ष :-
सारिका चौधरी (लेफ्ट)- 2692
गीता श्री (एबीवीपी)- 1012
पूर्ण चंद्र (बापसा)- 644
लिजी (एनएसयूआई)- 457
महासचिव:-
एजाज (लेफ्ट)- 2433
गणेश (एबीवीपी)- 1123
मो. मुफिजुल (एनएसयूआई)- 314
विश्वंभर नाथ (बापसा)- 827
संयुक्त सचिव:-
अमुथा (लेफ्ट)- 1839
वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 1247
नुरेंग रीना (एनएसयूआई)- 744
कनक लता यादव (बापसा)- 689