पटना (अनूप नारायण) : लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के द्वारा पटना के राजापुर पुल के पास अवस्थित प्रणामी मंदिर के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा मरीजों के डायबिटीज की जांच की गई।
आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ. राणा एस. पी. सिंह, लायंस रीता सिंह, महंत सुरेश चंद्र शास्त्री, कमल प्रसाद, मुन्ना जी, रामाधार सिंह, राणा प्रेमशंकर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. राणा एस. पी. सिंह ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत किस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है.