[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
वर्षों से चारदीवारी के अभाव में अलीगंज प्रखंड कार्यालय असुरक्षित है। कार्यालय आने के मुख्य रास्ते में गेट भी लगा हुआ नही है। जिससे पशु भी प्रखंड परिसर में दिनभर घुमते रहता है। प्रखंड कार्यालय में मनरेगा,अंचल एवं आपूर्ति कार्यालय भी स्थित हैं। लेकिन घेराबंदी बिना सभी ऑफिस असुरक्षित है। पिछले वर्ष प्रखंड कार्यालय स्थित लेखा तकनीकी सभागार से चार कंप्यूटर सेट व अन्य समानो की चोरी हो गई थी। और पहले भी अंचल कार्यालय से भी कंप्यूटर व महत्वपूर्ण कागजात की चोरी हो गई थी। घेराबंदी बिना प्रखंड कार्यालय में यत्र- तत्र जगहों से पशु व अन्य लोग रास्ता बना डाला है। युवा शक्ति के प्रांतीय नेता व समाजसेवी शशिशेखर सिंह मुन्ना,कामरेड महेन्द्र यादव , लोजपा प्रखंड बखोरी पासवान ,महिला नेत्री शीलु देवी ने जिलाधिकारी से प्रखंड कार्यालय की घेराबंदी कराने की मांग की है।
[कहते हैं बीडीओ साहब]
इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक ने कहा कि अभी तो मैं तो नया आया हूं।तत्कालीन बीडीओ के द्वारा जिला पदाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया है। लेकिन इस संदर्भ में अब तक न तो कोई विभागीय निर्देश मिला है और न ही अभी तक इस ओर कोई सकारात्मक पहल की गई।
यहाँ पाठकों को यह बताते चलें कि, अलीगंज जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र से प्रत्येक दिन विभिन्न पंचायतों से सैंकडों की संख्या में ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में बिना चहारदीवारी के अलीगंज प्रखण्ड कार्यालय के उपर असुरक्षा के बादल मंडराते रहेंगे ।