झाझा : दुल्हन सी सजी रेलनगरी, विश्वकर्मा पूजा की धूम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 16 सितंबर 2018

झाझा : दुल्हन सी सजी रेलनगरी, विश्वकर्मा पूजा की धूम


[झाझा l शुभम् कुमार]
रेलनगरी के नाम से चर्चित झाझा आज दुल्हन कि तरह सजी दिख रही है, कहीं प्रसाद बनाए जा रहे है तो कही भंडारे कि तैयारी कि जा रही है. जानते है क्यू? क्यूँकि आज अवसर है रेलनगरी झाझा में विश्वकर्मा पूजनोत्सव का.
पाठकों को बताते चले कि रेलवे में विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर को मनाया जाता है. इस पावन मौके पर विभिन्न विभाग के कार्यालयों का रंगरोगन किया गया है जो रेलनगरी कि खूबसुरती में एक अलग छटा बिखेर रही है. मेमू शेड में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें मेमू शेड के कई रूप स्मार्ट डिस्प्ले के माध्यम से आमलोगों को दिखाए जायेंगे. इस अवसर को और खास बनाने के लिए रेल नगरी में सोमवार को भक्ति जागरण का आयोजन भी रखा गया है.

मेमू शेड के अधिकारी एके ठाकुर कि माने तो मेमू शेड में कुल 206 रेलवे कर्मचारी कार्य करते हैं और सभी लोगों के सहयोग से वि‌श्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर रेल कर्मचारियों में एक अलग उमंग देखी जा रही है.

Post Top Ad -