
जहां आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. ए. पी. साह ने प्रेस प्रतिनिधियों को आयोजन से जुड़ी जानकारी दी।
डॉ. साह ने बताया कि गिडीकांन 2018 का आयोजन 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे से शाम के 5 बजे तक पटना के लेमन ट्री प्रीमियर होटल में किया गया है जिसमें कोलकाता के ख्याति प्राप्त न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनिर्बान बिस्वास, दिल्ली के एयर के स्पेशलिस्ट डॉ. विजय कुमार सिन्हा, पटना के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद कुमार, पटना के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. ए. पी. शाह, एम्स पटना के ईएनटी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. क्रांति भावना, न्यूरो फिजिशियन डॉ. संजय कुमार, व डॉ. ए. के. सिंह प्रमुख वक्ता होंगे।
एओआई बिहार व झारखंड के अध्यक्ष डॉ. बी के सिंह, सचिव डॉ. संजीव कुमार सिंह, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पी के सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. समित लाल पहचान, डॉ राघव शरण, डॉ लखन लाल गुप्त बृजलाल, डॉ सहदेव कुमार प्रसाद, डॉ ए के झा, आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, सचिव डॉ एपी साह, सदस्य डॉ चंद्रकांत, डॉ पी के राय, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. के पी दुबे, डॉ. सतीश कुमार, डॉ सत्येंद्र शर्मा, डॉ अश्वनी वर्मा, डॉ आर के झा, डॉ आर के पांडेय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के प्रमुख डॉ ए पी शाह ने बताया कि यह आयोजन पहली बार बिहार और झारखंड में होने जा रहा है। प्रेसवार्ता में अनूप नारायण सिंह, अनुराग समरूप भी उपस्थित थे।