धोबघट/गिद्धौर ~अक्षय कुमार
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर धोवघट में प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना बड़े धूम-धाम से की गई. धोवघट गांव के स्थानीय युवाओं की अगुवाई में सर्वमंगल कामना हेतु गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश की पूजा की गई.
इस महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को संध्या 7 बजे हुआ. मंत्रोच्चाण कर समिति के सभी सदस्यों ने बप्पा का ध्यान किया. वहीं स्थानीय लड़कियां, महिलाएं और बुजुर्गओं ने भी पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूजा के पश्चात ग्रामीणों में महाप्रसाद का वितरण किया गया.
रविवार को देर संध्या विधि पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के सहयोग से गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. विसर्जन समारोह में बप्पा के जयकारों एवं भक्ति गानों पर लोग झूमे उठे.
आयोजन को सफल बनाने में समिति सदस्य राणा, राजीव, अर्जुन, सन्नी, नितेश, सन्नू, आशिष, पुरूषोत्तम व अन्य युवाओं ने अपना योगदान दिया.