चकाई : नारोंडीह नदी पर विधायिका ने किया पुल का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 15 सितंबर 2018

चकाई : नारोंडीह नदी पर विधायिका ने किया पुल का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष

[चकाई | सुधीर कुमार]

शनिवार को स्थानीय विधायिका सावित्री देवी ने  रामचंद्रडीह पंचायत के नारोंडीह नदी पर पुल का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल आजादी के बाद से लंबित थी। जिसके कारण गांव के लोग बरसात के मौसम में गांव में ही कैद हो जाते थे। जिससे ग्रामीण लोगों में काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक सावित्री देवी ने कहा कि नारोडीह नदी पर पुल का निर्माण उनके अथक प्रयास का ही प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का पुल, पुलिया और सड़क का निर्माण कार्य कराना मेरा प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने कहा की नदी पर पुल बन जाने से छोटकीटॉड,जमुनी,नैयाडीह, बिंझा गांव के लोगों को बरसात के दिनों में अब परेशानी नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों को आपसी समन्वय के साथ विकास में सहयोग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य को कराने में सहयोग करने की बात कहीं ।
मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, रामेश्वर यादव, सुरेश राम,शिवनारायण यादव, बालमुकुंदराय, राजेश पांडेय,जानकी यादव,नुन्धन शर्मा, विन्देश्वरी यादव,राजेंद्र यादव, कालेश्वर यादव, बालेश्वर दास, विनोद यादव,उपेंद्र शर्मा, नुनेश्वर यादव,कारू यादव, सिकंदर यादव एतवारी यादव आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -