[जमुई | संवाददाता]
जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को स्वच्छता ही सेवा मिशन की शुरुआत की गई जो 2 अक्टूबर 2018 गांधी जयंती तक चलेगा। "स्वच्छता ही सेवा " मिशन की लॉन्चिंग के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से गांधी जयंती तक हम लोगों को बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए योगदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा ऐसा नहीं है, टॉयलेट की सुविधा देना कूड़ेदान की सुविधा देना कूड़ेदान का निस्तारण करना यह सभी सिर्फ माध्यम है।स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्यक्रिया में शामिल करना ही स्वच्छता है। इस अवधि में लोगों को अपना योगदान देना सुनिश्चित करना होगा। 15 सितंबर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक देश भर में हर गांव, हर पंचायत में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें शौचालय निर्माण, कूड़े का निपटारा करना एवं स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना आदि है। इस अवसर पर जमुई जिला के 200 से अधिक स्कूली बच्चे संवाद भवन जमुई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री सहित 28 राज्यों के जनप्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, धार्मिक गुरुओं, श्री रजनीश ब्रह्मकुमारी समेत कई समाजसेवी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, बिहार से पटना के गुरुद्वारा से जुड़कर उनके संदेश को सभी के द्वारा स्वच्छता को अपने जीवन में लाने के लिए अपने स्तर से कार्य करने की अपील की गई। इस अवसर पर निदेशक श्री राम निरंजन चौधरी, जिला समन्वयक श्री सुधीर कुमार, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक अमित कुमार लेखा पदाधिकारी नंदन ठाकुर, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कर्मी विवेक कुमार, रंजन कुमार, रेखा कुमारी, रोशन कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Social Plugin