[-न्यूज डेस्क | दयानन्द साव]---
जमुई जिले अंतर्गत चकाई प्रखंड के बीईओ श्री रामस्वरूप चौधरी को निगरानी की टीम ने एक शिक्षक से बतौर घूस ₹ 20,000/- लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
बताते चलें कि आज संध्या 6:30 बजे चकाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिशक को समस्या निपटाने के एबज में तय घूस के तीस हजार रुपये लेकर अपने आवास पर बुलाया जहाँ पहले से जाल बिछाये निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा और उन्हें अपने साथ ले गये।
मालूम हो कि निगरानी से धराने के मामले में जमुई जिले के शिक्षा पदाधिकारियों का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है फिर भी भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे पदाधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बेउर जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं।