[ जमुई | इनपुट सहयोगी ]
पोषण माह के अन्तर्गत जीविका दीदी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पोषण को लेकर अलग - अलग स्थानों पर जागरूकता के लिए पोषण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में काकन पंचायत के डियोरी ग्राम में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। अन्नप्राशन दिवस आगनवाड़ी केंद्र पर मनाया गया जिसमें सेविका उमा देवी द्वारा बच्चों को मुहजुट्ठी करवाया गया एवं जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक पप्पू रजक के द्वारा स्वास्थ्य, पोषण एवं संतुलित आहार के बारे में विशेष जानकारी दी गई। मौके पर सहायिका सविता देवी, जीविका मित्र रेणु देवी सहित सैकड़ों जीविका दीदीयों के अलावा बच्चे भी मौजूद थे।