गिद्धौर : इण्डेन गैस एजेंसी में चोरी, नगद समेत अन्य वस्तुएं गायब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 August 2018

गिद्धौर : इण्डेन गैस एजेंसी में चोरी, नगद समेत अन्य वस्तुएं गायब

गिद्धौर स्थित इण्डेन गैस एजेंसी         --      फोटो - वीरेन्द्र कुमार
         
 [न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने  गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग पर स्थित राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी को निशाना बना इसके छत को काटकर ५०००/- कैश सहित कम्प्यूटर एवं अन्य अवास्यक सामग्रियों की चोरी कर ली।
 सीसीटीवी के अनुसार, रात्रि 12:19 मिनट में  नकाबपोश व्यक्ति ने एजेंसी में प्रवेश किया। वहीं, राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक के प्रो. सुधांशु कुमार सिंह उर्फ़ बंदी सिंह की यदि माने तो, मंगलवार की संध्या एजेंसी बंद कर वे अपने सभी कर्मियों के साथ घर चले गए थे। बुधवार की सुबह गैस एजेंसी पहुँचते ही  कर्मियों ने  कार्यालय का पिछला दरवाजा खुला  तथा करकट से बना छत काटा हुआ पाया। वहीं, कार्यालय में रखा कंप्यूटर, दो उपभोक्ता का जरूरी दस्तावेज सहित लॉकर में रखे नगद 5000 रुपये गायब थे। बुधवार को ही उक्त घटना की सूचना  एजेंसी के प्रो. श्री सिंह ने  गिद्धौर पुलिस को दी।  पुलिस के संज्ञान मे आते ही मामले की तफ्तीश में जुटी. बुधवार को स्पेशल डॉग के माध्यम से कस्तूरबा विद्यालय भवन के बगल में निर्माण हो रहे सरकारी भवन के समीप खोजबीन व पूछ ताछ करते देखे गए. चोरी की घटना को लेकर गिद्धौर में पुलिस पेट्रोलिंग के चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

Post Top Ad